हरिद्वार यहां से बड़ी खबर सामने आ रही है हरकी पैड़ी में स्थित मालवीय घाट पर रात कुछ बदमाश युवकों ने हुड़दंग मचाया ये सारे युवक नशे में धुत होकर डीजे पर भद्दे और अश्लील गीत बजाकर डांस कर रहे थे। शराब का नशा इस कदर चढ़ गया कि लड़के कपड़े उतार कर अर्धनग्न होकर नाचने लगे, हंगामा करने लगे। इस बीच क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को खबर दे दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवकों को वहां से हटाया दिया। घटना विगत रात की है। रात करीब साढ़े ग्यारह बजे से बारह बजे के बीच की है इसमें से अधिकांश युवक मालवीय घाट पर अर्द्धनग्न होकर डीजे पर नाच रहे थे। सभी शराब के नशे में धुत थे। ये युवक डीजे साथ में लाये थे घाट पर पहुंचते ही इन्होंने अश्लील गीत बजाकर हुड़दंग करना शुरू कर दिया। उस वक्त घाट पर काफी लोग अपने परिवार के साथ घूम रहे थे। इन लोगों ने युवकों की अराजकता का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। साथ ही पुलिस-प्रशासन पर भी सवाल उठाए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पाती युवकों को खदेड़ दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने दस से बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले ऐसी ही एक घटना ऋषिकेश में भी हुई थी। यहां गंगा तट के किनारे कुछ पर्यटक हुक्का फूंकते नजर आए थे। तब सोशल मीडिया पर प्रशासन और पर्यटन विभाग की खूब आलोचना हुई थी। जो भी हो यह ठीक संदेश नहीं है धर्मनगरी में जो भी हुआ इससे ठीक संदेश नहीं जा रहा है इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं ऐसे निरंकुश लोगों को चिन्हित कर उचित सजा मिलनी चाहिए