राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन के कुप्रबंधन मामले में सामने आई सुप्रीम कोर्ट के पैनल की रिपोर्ट को उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गलत बताया है| वहीं विपक्षी दलों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोल दिया है। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर कहा है कि – मेरा गुनाह मैं अपने 2 करोड़ लोगों की साँसों के लिए लड़ा। जब आप चुनावी रैली कर रहे थे, मैं रात भर जग कर आक्सीजन का इंतज़ाम कर रहा था लोगों को ऑक्सिजन दिलाने के लिए मैं लड़ा, गिड़गिड़ाया और लोगों ने ऑक्सिजन की कमी से अपनों को खोया है। उन्हें झूठा मत कहिए, उन्हें बहुत बुरा लग रहा है।

