अल्मोड़ा – वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डा मदन मोहन पाठक ने बाबा रामदेव जी को नसीहत दी है कि आप अपनी ग्रह शांति करवा लें।हाल ही में एलोपैथिक दवाओं पर 25 सवाल दागने वाले बाबा रामदेव अब ज्योतिष शास्त्र पर भी मिशाइल दाग रहे हैं बाबाजी आप कलियुग में पैदा हुए हैं ज्योतिष शास्त्र के प्रमाण सतयुग त्रेता द्वापर से धर्म ग्रंथों में वर्णित है आप अपना कार्य ठीक से करते रहें बांकी लोगों को उनका काम करने दें बाबाजी बाबाओं को ज्यादा उछल कूद नहीं करनी चाहिए आज आप पर अत्यंत खराब ग्रह दशा चल रही है तभी आप लगातार बेतुके बयान दे रहे हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि अच्छा होगा कि ब्राह्मणों का परशुराम जागे और ब्रह्म समाज आपके खिलाफ आंदोलित होने को मजबूर हो आप ज्योतिषी लोगों को सम्मान से बुलाकर ग्रह शांति करा लें वहीं जागेश्वर धाम के प्रधान पुजारी हेमंत भट्ट जी ने भी बाबा के बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र ब्रहामण सभा बुलाकर अगली रणनीति तय की जाएगी साथ ही उत्तराखंड के सभी ज्योतिषाचार्यो से सम्पर्क किया जा रहा है लड़ाई वार पार की होगी।

