हल्द्वानी–मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी ने बताया कि आज दिनांक 16,6, 2021 को ब्लॉक कांग्रेस काठगोदाम हल्द्वानी द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट व कमल सिंह जी के नेतृत्व में स्वर्गीय डॉ इंदिरा हृदयेश जी की याद में आज जरूरतमंदों को आज शीशमहल में लगभग 50 लोगों को राशन वितरण किया गया और कहा कि जरूरतमंदों को राशन आगे भी दिया जाएगा राशन वितरण कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह बिष्ट कमल सिंह पुष्पा संभल गिरीश तिवारी जी भास्कर कांडपाल हर्ष मनकोटी आनंद आर्य किशोर बलुटिया उपस्थित रहे।

