देहरादून–प्रदेश के नए सीएम का आज हो जाएगा एलान । आज दोपहर तीन बजे देहरादून में विधानमंडल दल की बैठक बुलाई गई है जिसमें विधायक दल का नेता यानी राज्य का अगला मुख्यमंत्री चुना जाएगा इसके लिए भाजपा के केंद्र से पर्यवेक्षक यहां पहुंचेंगे। और आज ही नए मुख्यमंत्री का ऐलान भी हो जाएग।टीवी मीडिया और तमाम राजनीतिक हलकों में कयास बाजी का भी दौर शुरू हो गया है गिराजी की बागडोर किसके हाथों होगी इनमें सबसे पहला नाम मंत्री सतपाल महाराज और मंत्री धन सिंह रावत का नाम बताया जा रहा है । इसके अलावा यम्केश्वर से विधायक रितु खंडूरी और खटीमा से विधायक पुष्कर धामी का नाम की तेजी से राजनीतिक हलकों और मीडिया की सुर्खियों में आ रहा है या फिर पिछली बार की तरह बीजेपी इस बार भी कोई सरप्राइस ना दे इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता। लेकिन आज शाम तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी किसके हाथों में होगी यह तय हो जाएगा।माना जा रहा है कि हो सकता है जो भी मुख्यमंत्री बने वो पूर्व की पंसद का हो सकता है।जो भी हो राजनैतिक गलियारों में खूब हलचल है।

