भारतीय रिजर्व बैंक ने आज भी अपने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।यह लगातार छठा मौका है जब बैंक ने अपने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। मौद्रिक नीति समिति एमसीसी ने सर्वसम्मति से रेपो रेट को 4 प्रतिशत पर ही रखने का फैसला किया है।जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी बना रहेगा। इसक साथ बैंक ने साल 2020 के लिए जीडीपी की विकास दर संशोधित करते हुए उसे 9.5 प्रतिशत पर रखा है। इससे पहले जीडीपी की विकास दर 10.5 प्रितशत रहने का अनुमान जताया गया था।आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दस ने कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में अर्थव्यवथा पर पहली लहर के मुकाबले कम असर दिखाई दिया।

