देहरादून भाजपा ने उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर नामों की घोषणा कर दी है, भाजपा ने हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा, पौड़ी, गढ़वाल से प्रत्याशियों की घोषणा के साथ -साथ हरिद्वार और गढ़वाल संसदीय क्षेत्रों पर चल रही भ्रम की स्थिति भी खत्म कर दी
भाजपा ने गढ़वाल सीट पर पूर्व सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी तो हरिद्वार से पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत को उम्मीदवार बनाया है।
दिल्ली में हुई बीजेपी सीईसी की बैठक में हरिद्वार और पौड़ी लोकसभा सीट पर नाम फाइनल कर दिये हैं. हरिद्वार लोकसभा सीट से रमेश पोखरियाल निशंक का टिकट काट दिया गया ।और त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट मिला है,वहीं, पौड़ी लोकसभा सीट पर बीजेपी ने पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा गया है।
गढ़वाल लोकसभा सीट की बात करें तो यहां से तीरथ सिंह रावत का टिकट काटा गया है. उनकी जगह पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है.अनिल बलूनी को पीएम मोदी का करीबी माना जाता है. वे पीएम मोदी के चुनावी कैंपेन संभाल चुके हैं. पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को चुनावी मैदान में उतारा है।
उत्तराखंड में पांच लोकसभा सीट हैं, भाजपा इन सीटों पर विजय को लेकर आस्वस्त नजर आ रही है।

