आज दिनांक 26.06.2021 को खेल विभाग अल्मोड़ा ओलम्पिक खेल टोकियो 2020 में भारतीय ओलम्पिक दल को शुभकामनायें एवं बधाई देते हुये भारत सरकार के निर्देशानुसार ओलम्पिक सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड बैडमिन्टन एसोसिएशन के महासचिव श्री बी एस मनकोटी, उत्तराखंड डोरणाचार्ये अवॉर्ड से सम्मानित श्री लियाकत अली खान, राष्ट्रीय जज़ इंडियन बॉडी बिल्डिंग फाइडरेशन एवं फिटनस, एवं जिला क्रीडा अधिकारी श्री सी एल वर्मा, नवीन लाल वर्मा, पंकज कुमार टम्टा, खेल विभाग कराटे कोच विभाग व मार्शल आर्ट गेम्स कमेटी उपसचिव यशपाल भट्ट , किशन लाल, रोबिन भंडारी, कुंदना सिंह कनवाल, दीपक वर्मा, हरिश गोस्वामी, दीपक साही, गणेश साही हीरा कनवाल, भूपाल सिंह चिलवाल, शोभन सिंह कनवाल, भगवती प्रसाद गौर, यशवंत कुमार, योगेश कुमार, कैलाश राम आर्य, प्रेम सिंह रावत, किशन कुमार टम्टा आदि खेल प्रेमी मौजूद रहे।

