अल्मोड़ा। नशे के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अभियान को तेज़ करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा ने जिले के सभी थाना प्रभारियों, एएनटीएफ और एसओजी टीमों को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसी क्रम में 26 नवंबर 2025 को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह तथा सीओ अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में, थानाध्यक्ष धौलछीना सुनील सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की।
पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान पुलिस जनसहायता केन्द्र बाड़ेछीना के पास से एक व्यक्ति को रोककर तलाशी ली, जिसमें उसके कब्जे से 302 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई।
अवैध चरस बरामद होने पर आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार करते हुए थाना धौलछीना में एफआईआर संख्या 28/2025, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की गई है।
गिरफ्तार तस्कर नाम: हरीश राम ,उम्र: 50 वर्ष पिता: लछम राम
निवासी: मनी आगर, धौलछीना, जनपद अल्मोड़ा
बरामदगी
चरस: 302 ग्राम
क़ीमत: लगभग 60,000 रुपये
पुलिस टीम
1. अपर उपनिरीक्षक गोकुल प्रसाद टम्टा
2. हेड कांस्टेबल गोपाल गिरी
3. कांस्टेबल राजेन्द्र गोस्वामी






