अल्मोड़ा। एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत रानीखेत पुलिस और SOG ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने आर्मी क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए थाना क्लेमनटाउन, देहरादून के हिस्ट्रीशीटर अपराधी संतोष सिंह रावत को देहरादून से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और नगदी सहित करीब साढ़े तीन लाख रुपये मूल्य का माल बरामद किया गया है।
पुलिस की इस सफलता पर एसएसपी अल्मोड़ा ने टीम को ₹5000 का नगद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।
मामला
दिनांक 27 अक्तूबर 2025 को अमरदीप शर्मा निवासी मंदिर लाइन, रानीखेत ने कोतवाली रानीखेत में तहरीर दी थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके और उनके पड़ोसी के घर का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नकदी चोरी कर ली है। जिस पर कोतवाली रानीखेत में एफआईआर संख्या 331(3)/305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत की गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए।
अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और सीओ रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अशोक धनकड़ एवं प्रभारी SOG भुवन जोशी के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई।
टीम ने गहन जांच करते हुए करीब 80 CCTV फुटेजों का विश्लेषण किया। लगातार सुरागरसी और पतारसी के बाद 29 अक्तूबर 2025 को टीम ने देहरादून के क्लेमनटाउन क्षेत्र से अभियुक्त संतोष सिंह रावत (35 वर्ष) को दबोच लिया।
गिरफ्तारी के दौरान उसके पास से चोरी किया गया सामान — सोने का पैंडल (01), सोने की अंगूठियां (02) और ₹15,450 नकद बरामद किया गया।
तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
अभियुक्त 25 अक्तूबर को “घूमने” के बहाने रानीखेत पहुंचा और एक स्थानीय होटल में रुका। 26 अक्तूबर को उसने आर्मी आवासीय क्षेत्र की रैकी की। अगले दिन, जब अधिकतर लोग नर सिंह ग्राउंड में आयोजित एक कार्यक्रम में गए हुए थे, तो उसने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और नकदी व ज्वैलरी चोरी कर ली। वारदात के तुरंत बाद वह हल्द्वानी होते हुए देहरादून भाग गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि संतोष सिंह रावत एक शातिर और आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ देहरादून और अन्य राज्यों में चोरी से संबंधित कुल 24 मुकदमे दर्ज हैं। वह प्रायः आर्मी क्षेत्रों में रैकी कर चोरी की घटनाएं अंजाम देता है।
बरामद माल
सोने का पैंडल — 01
सोने की अंगूठियां — 02
नगद राशि — ₹15,450
कुल बरामद माल की अनुमानित कीमत — ₹3,76,000
पुलिस टीम
1. व.उ.नि. कमाल हसन
2. उ.नि. बृजमोहन भट्ट
3. हे.का. अवेधश कुमार
4. का. अहसान अली
5. का. कमल गोस्वामी
एसएसपी अल्मोड़ा ने पुलिस टीम के त्वरित एवं प्रभावी कार्य को सराहते हुए कहा कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।
> “कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” — एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा





