देहरादून बड़ी खबर भाजपा ने प्रदेश में चुनाव की प्राथमिक तैयारियां शुरू कर दी है। हाल ही में प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत कुमार गौतम के दौरे के बाद अब प्रदेश में चुनावी माहौल का मूल्यांकन एवं कार्यकर्ताओं में उत्साह बर्धन करने हेतु राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंच रहे हैं।वह 20 व 21 अगस्त के दो दिवसीय दौरे पर हल्द्वानी में लगभग आधा दर्जन बैठकों में शिरकत कर हर जनप्रतिनिधि, मंडल ,जिला अध्यक्ष ,सैनिक प्रकोष्ठ के अलावा मंत्रियों और विभिन्न समितियों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।उनके दो दिवसीय दौरे इसको देखते हुए पार्टी ने सभी मंडल ब्लॉक जिला तथा जिला पंचायत अध्यक्षों को राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ होने वाली बैठकों की तैयारी करने को कह दिया गया है। नड्डा के इस तरह से दो दिवसीय कुमाऊं मंडल संभाग में बैठक करने से इसे निश्चित रूप से चुनाव की तैयारी के रूप में लिया जा रहा है इससे पहले उन्होंने गढ़वाल मंडल में दो दिवसीय बैठक ली है।कुल मिलाकर अब लगभग सभी दल अपनी अपनी रणनीति में जुटे हैं और सभी विधानसभाओं का मुल्यांकन जारी है।

