मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय स्थित वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्वयं सहायता समूहों से संवाद करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों को उत्पादों की अच्छी कीमत मिल सके, इसके लिए जरूरी है कि मांग आधारित उत्पादन किया जाए।
उन्होंने कहा कि कोशिश की जाएगी कि समूहों का टाईअप बड़ी कम्पनियों से हो। निजी बड़ी कम्पनियों के साथ समूहों के जॉइंट वेंचर की सम्भावनाएं भी देखी जाएंगी। दीनदयाल अंत्योदय-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन का उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्तियों को सशक्त करना है। साथ ही राज्य सरकार का रिक्त पदों पर भर्ती के साथ ही लाखों लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने पर भी फोकस है। लोगों को ऋण संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने में दिक्कत पेश न आए इसके लिए विभाग और बैंक अधिकारियों को जगह-जगह कैंप लगाने के निर्देश दिए गए हैं।
में प्रभावित महिला स्वयं सहायता समूहों की मदद के लिए रक्षा बंधन तक कुछ न कुछ निर्णय लिया जाएगा। देश में चल रहे मुफ्त वैक्सीन, सबको वैक्सीन अभियान के तहत प्रदेश में भी आगामी चार माह में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन का लक्ष्य हासिल कर लिया जाएगा।