अल्मोड़ा — यहां रानीधारा क्षेत्र में खेत पर गुड़ाई कर रहे एक बुजुर्ग के हाथ में सांप ने डस लिया। उसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाया गया है, जहां उनके उपचार में चिकित्सक जुटे हैं। जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।प्राप्त जानकारी के अनुसार रानीधारा टॉप में कंचन पंत का सेब का बगीचा है। जहां भीम सिंह 63 साल व एक अन्य व्यक्ति खेत में गुड़ाई का काम कर रहे थे। इसी बीच एक सांप ने उनके हाथ में डस लिया। अच्छी बात यह रही कि संयोग से काम करते वक्त उन्होंने हाथ में दस्ताने पहने हुए थे। जिस कारण सम्भवत: सांप का जहर अधिक असर नही कर सका।

