मुरादाबाद ,28 जून (आरएनएस)। जिले के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक बस और पिकअप की टक्कर में 5 लोगों की मौत और कई घायल होने का मामला सामने आया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार , बस और पिकअप पलट गई है। 5 लोगों की मौत की जानकारी मिली है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस द्वारा इस घटनाकर्म की जांच जारी है। घटना में मृत व्यक्तियों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

