थल यहां राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आम थल में करियर गाइडेंस एण्ड काउंसलिंग और एडोलिसेंट प्रोग्राम का कार्यक्रम किया गया। विद्यालय में मुख्य अतिथि के तौर पर शाखा प्रबंधक उत्तराखंड ग्रामीण बैंक थल विजय कुमार जी और राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय राइआगर डॉ सुजाता शर्मा जी रहे एडोलसेंट प्रोग्राम के तहत डॉ सुजाता शर्मा जी द्वारा बालिकाओं को मानसिक स्वास्थ्य, यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी दी गईं और इससे जुड़ी समस्याओं को किस प्रकार रोकथाम किया जाए बताया गया।
करियर गाइडेंस प्रोग्राम के तहत विजय कुमार जी द्वारा बच्चों को करियर से जुड़ी बातों का मार्गदर्शन किया गया जिससे भविष्य में उनके लिए आजीविका निर्धारित करने के लिए कैरियर पथ/शैक्षणिक पाठ्यक्रम चुनने में उचित सहायता प्रदान की जा सके।
प्रधानाचार्य आनंद स्वरूप जी द्वारा मुख्य अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेट कर व साल ओढाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया गया इस कार्यक्रम में एस एम सी अध्यक्षा नीमा देवी पी टी एवं अध्यक्षा जानकी देवी शिक्षक विनोद कुमार भैसोड़ा, संजय चंद, रजनीश पाठक, बीरेंद्र कार्की, ज्योति कठायत, संतोष कुमार, अतुल कुमार आदि सम्मिलित रहे।

