अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट से करीब 10 किलोमीटर दूर सुरइखेत मोटर मार्ग के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। जी हां, खबर द्वाराहाट से है यहां द्वाराहाट से करीब 10 किलोमीटर दूर सुरइखेत मोटर मार्ग जाली खान मैं एक कार गहरी खाई में जा गिरी, जिसमें केवल कार चालक ही सवार था। कार चालक को मामूली चोट आई है। दुर्घटनाग्रस्त कार संख्या DL1ZC8566 है। गनीमत रहा कि कार में केवल कार चालक ही सवार था जिसे मामूली चोटें आई है। बताया जा रहा है कि कार चालक को नींद की झपकी आ गई थी जिसके कारण कार ने अपना संतुलन खो बैठा और गहरी खाई में जा गिरी। कार चालक भूपेंद्र के अनुसार बताया गया कि वह दिल्ली से अल्मोड़ा होते हुए आ रहा था आगे बाजन विनायक की ओर जाना था, भगवान का शुक्र रहा की कार में कोई और सवार नहीं था और कार चालक सुरक्षित रहा।

