देहरादून, (गढ़वाल का विकास न्यूज)। प्रदेश भर में पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश ने आपदा जैसे हालात बना दिए हैं ऐसे में चकराता तहसील के बिजनू के समीप बिजनाड छानी में बादल फटने की सूचना है। जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक सुबह बादल फटने से कोल्हा गांव में मकान ध्वस्त होने से 4 लोगों के लापता होने की खबर है। पुलिस व एसडीआरएफ टीम मौके पर रवाना हो चुकी है






