रामनगर — यहां से श्री तारा प्रसाद दिव्य पंचांग के संपादक ज्योतिषाचार्य डाक्टर रमेश चंद्र जोशी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामनगर में ज्योतिष भवन चित्रकूट में दिनांक 25 एवं 26 दिसंबर को श्री ताराप्रसाद दिव्य पंचांग के तत्वावधान में विश्वकल्याण की मंगलमय कामना के उदेश्य से रामनगर क्षेत्र के पूज्य विप्र जनों के सहयोग से प्रतिवर्ष सवालाख गायत्री जपानुष्ठान का कार्यक्रम निर्बाध रूप से किया जा रहा है । इस वर्ष यह कार्यक्रम दिनांक 25 व 26 दिसम्बर 2024 को ज्योतिष भवन चित्रकूट-रामनगर-उत्तराखंड के साधना कक्ष में अयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम की सूचना श्रीताराप्रसाद दिव्य पंचांग संवत् 2081 के पृष्ठ संख्या 48 पर पूर्व से ही प्रकाशित है । श्री जोशी ने कहा आप सभी लोग भी अपने क्षेत्र के किसी भी मन्दिर में श्रद्धालु जनों के साथ एकत्र होकर तपस्या के इस माह में सामूहिक नाम संकीर्तन, नाम जप आदि का आयोजन कर अपनी आध्यात्मिक चेतना को जागृत कर भगवद् भक्ति का आनन्द प्राप्त करें ।

