मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित एक स्थानीय वेडिंग प्वाइंट में हरेला पर्व पर आयोजित वृक्षदान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर उन्होंने विधायकगणों व अन्य गणमान्यों को वृक्षारोपण हेतु वृक्ष दिये और लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करने को कहा।
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा प्रकृति के संरक्षण के लिए हरेला पर्व के अवसर पर जुलाई एवं अगस्त माह का समय वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। आज विज्ञान तेजी से प्रगति कर रहा है, वैज्ञानिक प्रगति के साथ ही पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हमें और तेजी से आगे बढ़ना होगा।

