बैंक के बाहर चिलचिलाती धूप में खड़े रहे ग्राहक
रुडकी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा जारी नए आदेश के बाद अब बैंकों में रोज पचास फीसदी कर्मचारियों को ही बारी, बारी से बुलाया जा रहा है। सोमवार से यह व्यवस्था लागू हो चुकी है। पर इससे भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक और जिला सहकारी बैंकों में ग्राहक के साथ ही कर्मचारियों की भी मुसीबत बढ़ गई हैं। इन बैंकों में कर्मचारियों पर काम का बोझ पहले ही ज्यादा था। उनकी संख्या आधी रह जाने से और दिक्कत हो गई है। मंगलवार को भी बैंकों में अफरा तफरी का माहौल रहा। एसबीआई, पीएनबी व डीसीबी की लक्सर शाखा पर उपभोक्ताओं को बैंक के बाहर दो से तीन घंटे तक चिलचिलाती धूप में खड़े रहना पड़ा। ग्राहक रामगोपाल, प्रीती सैनी, शाहीन, पूनम रानी आदि ने बताया कि बैंकों में नकदी जमा करनी हो या निकालनी, दोनों में ही खासी परेशानी हो रही है। कुछ लोगों ने बताया कि बैंक से उनका लोन होना है। इसके लिए वे दो घंटे लाइन में लगने के बाद भीतर पहुंचे, लेकिन अधिकारियों ने जमा और निकासी के अलावा बाकी सारे काम बंद होने की बात कहकर उन्हें वापस भेज दिया।