कोरोनावायरस का कहर बरपा हुआ है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के लोगों के लिए राहत भरी खबर है. दरअसल, पिछले कई दिनों से कोरोना के ताजा मामलों में गिरावट देखी जा रही है. दिल्ली में कोरोनोवायरस के मामले सोमवार को 28 दिनों के बाद 13,000 से कम सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 12,651 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 319 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से सोमवार को जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, इस समय राजधानी में कोरोना के कुल सक्रिय मामलों संख्या 85258 है. सबसे बड़ी बात यह है कि दिल्ली में 25 दिनों के बाद पॉजिटिविटी रेट 20 फीसदी से नीचे आया है. आखिरी बार 14 अप्रैल को पॉजिटिविटी रेट 15.92 फीसदी था, जोकि अगले दिन 15 अप्रैल को बढ़कर 20.22 फीसदी से ऊपर निकल गया था
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-10-13-at-8.58.19-PM.jpeg)
![](https://devbhoominewsservice.in/wp-content/uploads/2022/04/Photography-Services-Promotion-as-Facebook-Cover-Photo-2.png)