मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी पंखुड़ियाँ ने कोरोना वॉरियर्स किट वितरित किये।
हल्दूचौड़।
पंखुड़ियां सांस्कृतिक, पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने ओलिविया कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट युवा व्यवसायी आशीष दुम्का के सहयोग से हल्दूचौड़ क्षेत्र में कोरोना वॉरियर्स को कोरोना वॉरियर्स किट वितरित किए।
इस दौरान संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष रिम्पी बिष्ट ने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर को देखते हुए समाजहित में अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन करने हेतु पंखुड़ियां संस्था निरंतर समाज में जोखिम लेते हुए कार्य कर रही है ऐसे में भले ही कोरोना के केस कम हुए है, पर हमने इसमें ढिलाई नही करनी है। उन्होंने कहा की आज के अभियान में विशेष अपील की गयी है कि हर व्यक्ति ने मास्क पहनकर तथा भौतिक दूरी का पालन करना होगा जिससे हम अपनी स्वयं सुरक्षा कर सकें। उन्होंने बताया कि आज 50 कोरोना वोरियस किट वितरित किये। जिसमे हल्दूचौड़ पुलिस चौकी इंचार्ज अजेंद्र प्रसाद, उप निरीक्षक कमित जोशी, रमेश गोस्वामी इत्यादि पुलिस कर्मियो को पुलिस चौकी में कोरोना वॉरियर्स किट भेट की गयी। साथ ही क्षेत्र के पत्रकारो व फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स को किट भेट की गयी।
इस दौरान कौस्तुभ चंदोला, राजेन्द्र सिंह अधिकारी, पवन पाठक, सुमित बिष्ट व नवनीत चौहान मौजूद थे।

