प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण थमने लगा है निरंतर आंकड़ों में गिरावट जारी है ।बाबत सरकार हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है अगर डाक्टरों की मानें तो अभी खतरा नहीं टला है । तीसरी लहर का खतरा अभी टला नहीं है । राज्य में आज केवल 136 संक्रमित मामले सामने आए हैं जबकि 206 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं और राज्य के अस्पतालों में आज 4 लोगों की मौत हुई है अब राज्य में महेश 3036 एक्टिव केस रह गए हैं कई समय बाद ऐसा हुआ है कि आज अल्मोड़ा जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है।। राज्य में अब महज 3220 एक्टिव केस, देखिए हेल्थ बुलेटिन, जानिए 24 घंटे के भीतर सबसे ज्यादा देहरादून जिले में 53 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही अल्मोडा जिले में 0, बागेश्वर जिले में 0, चमोली जिले में 1, चंपावत जिले में 5, हरिद्वार जिले में 9 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही नैनीताल में 3, पौड़ी जिले में 4, पिथौरागढ़ जिले में 4, रुद्रप्रयाग जिले में 10, टिहरी जिले में 14, उधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी जिले में 22 केस आये । फिलहाल अल्मोड़ा और बागेश्वर जनपद कोरोना मुक्त होने के कगार पर हैं

