यों तो पूरे प्रदेश में मूसलाधार बारिश का कहर जारी है प्रदेश के तमाम हिस्सों में मोटर मार्ग अवरूद्ध हो रहे हैं कहीं भूस्खलन तो कहीं पेड़ गिरने से तो कहीं उफनती नदियों के जल स्तर बढ़ने से नुकसान हो रहा है ताजा मामला सेराघाट के पास का है जहां रोड पर मे बोल्डर आ गया जिस कारण अल्मोड़ा बेरीनाग थल मोटर मार्ग भी मार्ग बंद हो गया है।इस कारण यहां पर दर्जनों वाहन फंसे हुए हैं कुछ वाहनों को जमराडी खैलसीर से रूट किया गया डाइवर्ट ।

