दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी की तीसरी लहर ने दस्तक दे दी है। जिसके बाद देशव्यापी लॉकडाउन भी लगाया गया है। भारत के स्वास्थ्य विशेषज्ञों के एक दल ने चेतावनी दी है कि अक्टूबर तक देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर आने की आशंका जताई है। चिकित्सा विशेषज्ञों के रॉयटर्स पोल के मुताबिक अक्टूबर तक भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने भी संभावना है। विशेषज्ञों ने कहा है कि दूसरी लहर के मुकाबले तीसरी लहर नियंत्रित होगी और तीसरी लहर की वजह से एक और साल देश कोरोना संक्रमण में रहेगा। कुछ विशेषज्ञों का कहना है कि तीसरी लहर दूसरी लहर के मुकाबले ज्यादा खतरनाक होगी।जो भी हो अभी लापरवाही नहीं सावधानी बरतें।

