अल्मोड़ा रामचंद्र राजगुरु, एसएसपी द्वारा कल दिनांक- 26 नवंबर, 2023 (रविवार) को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित अधिशासी अधिकारी एवं कर व राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 के दृष्टिगत नगर अल्मोड़ा की वन वे यातायात व्यवस्था जो रविवार के दिन लागू नही रहती है, उक्त यातायात व्यवस्था में निम्नानुसार आंशिक परिवर्तन किया गया है।
कल दिनांक-26.11.2023 (रविवार) को अल्मोड़ा नगर की माल रोड पर अन्य दिनों की भांति प्रातः समय-08.00 बजे से सांय समय-05.00 बजे तक वन वे यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।
इसके अतिरिक्त धारानौला रोड, एलआरसाह रोड व लोअर मॉल रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूर्व की भांति यथावत बनी रहेगी।समस्त जनमानस से अनुरोध है कि कल दिनांक- 26.11.2023 (रविवार) को नगर अल्मोड़ा में लागू वन वे यातायात व्यवस्था का पालन करने अनुरोध किया है।

