ॐ श्री गणेशाय नमः श्री संवत 2079, श्री शाके 1944 यह वर्ष नल नाम संवत्सर रवि दक्षिणायन शरद ऋतु कार्तिक मास कृष्ण पक्ष नरक चतुर्दशी बड़ी दीपावली श्री महालक्ष्मी पूजन कमला जयंती कार्तिक मास दिन 8 गते सोमवार चंद्रमा कन्या राशि में स्थित रहेंगे आनन्दादि योग मध्य वज्र नाम योग राहुकाल प्रातः 7.30 से 9.00 बजे तक इस दौरान समस्त शुभ कार्य वर्जित रहेंगे।
आज श्री महालक्ष्मी पूजन कमला जयंती है आज घर को साफ रखें वास्तु का विशेष ध्यान रखें माता लक्ष्मी उस घर पर प्रवेश नहीं करती जहां गंदगी है माता लक्ष्मी को स्वच्छता अति प्रिय है आज माता लक्ष्मी के स्वागत में अपने घरों को साफ रखें विविध फूल मालाओं से घर को सजाएं रंगोली बनाएं नये बस्त्र धारण करें सायं काल में 6.00 बजे से 8.45 के दौरान विशेष मुहूर्त में मां लक्ष्मी जी का आवाहन करें उनका पूजन करें तपोनिष्ठ ब्राह्मण द्वारा पूजा अर्चना करवाने से वर्ष भर घर पर मां लक्ष्मी का आगमन बना रहेगा।
मेष राशि दिन अनुकूल है आज आप प्रसन्न रहेंगे पारिवारिक जीवन में सुख शांति का वातावरण बना रहेगा घर पर धार्मिक कार्यों में वृद्धि होगी
वृषभ राशि आपका दिन अनुकूल है आज आप खुश रहेंगे किसी प्रकार की महत्वपूर्ण खुशखबरी आपको प्राप्त हो सकती है जिससे आपका मन प्रसन्न रहेगा
मिथुन राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा विरोधी सक्रिय रहेंगे स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें कामों के बनने में रुकावटें आएंगी
कर्क राशि आपका दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा आर्थिक पक्ष ठीक रहेगा घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न हो सकते हैं
सिंह राशि दिन अनुकूल है आर्थिक लाभ रहेगा मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा चल अचल संपत्ति जुड़ सकती है भूमि भवन आदि का लाभ रहेगा
कन्या राशि दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा धार्मिक कार्यों की ओर रुचि बढ़ेगी स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा
तुला राशि दिन मध्यम है स्वास्थ्य नरम रहेगा विरोधी सक्रिय रहेंगे स्वजनों से विरोध का सामना करना पड़ेगा अनावश्यक यात्राओं से बचें
वृश्चिक राशि दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा आर्थिक लाभ रहेगा धार्मिक कार्यों में वृद्धि होगी
धनु राशि दिन अनुकूल है मन प्रसन्न रहेगा आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी स्वजनों का सहयोग प्राप्त होगा मित्र वर्ग से विशेष सहयोग मिलेगा
मकर राशि दिन अनुकूल है आज आप प्रसन्न रहेंगे घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संभव है प्रेम प्रसंग के क्षेत्र में सफलता रहेगी
कुंभ राशि आपका दिन अनुकूल नहीं है स्वास्थ्य नरम रहेगा शत्रु पक्ष हावी रहेगा आर्थिक हानि हो सकती है परिवार के किसी व्यक्ति के कारण मन में पीड़ा रह सकती है
मीन राशि दिन अच्छा है पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी संतान वर्ग से विशेष सहयोग प्राप्त होगा घर पर शुभ और मांगलिक कार्य संपन्न होंगे
हमारे यहां से आप वृहद कुंडली निर्माण लघु पत्रिका निर्माण जन्म पत्रिका मिलान लग्न निर्धारण भविष्यफल वार्षिक भविष्यफल एवं जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याएं यथा विवाह में विलंब होना पति-पत्नी के मध्य आपसी तालमेल न होना संतान के करियर की चिंता से लेकर जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं का ज्योतिषी समाधान ऑनलाइन व्हाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं साथ ही हमारे यहां से आपको नजर की विशेष ताबीज प्रदान किए जाते हैं जो आपके जीवन में आ रही अनेक प्रकार की समस्याओं से आप का बचाव करते हैं एवं आपको बुरी दृष्टि से बचाते हैं वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य पंडित डॉक्टर मदन मोहन पाठक मोबाइल नंबर 94 1170 3908

