अल्मोड़ा विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मोटर मार्गाे के निर्माण के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शासन से वित्तीय स्वीकृति प्राप्त चितई पंत-पेटशाल लिंक मोटर मार्ग, धोतीगाड-पंचगांव मोटर मार्ग एवं बसगांव-दरमाड मोटर मार्ग में तत्काल कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उन्होंने समस्त निर्माणाधीन मोटर मार्गाे का कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर पूरा करने हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने नैनी-सेराघाट एवं फलसीमा-टॉटिक मोटर मार्ग में डामरीकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति प्राप्त होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए तत्काल डामरीकरण करने हेतु निर्देशित किया