रामनगर-प्रदेश में आये दिन डूबने और डूबने से मौत की खबरें रुकने का नाम नहीं ले रही इसी प्रकार की एक खबर आज मालधन स्थित ढेला नदी में नहाने गया एक 17 वर्षीय युवक डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई।
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार अभिषेक पुत्र शंकरलाल निवासी देवीपुरा नंबर 4 मालधन चौड निवासी युवक ढेला नदी में नहाने गया था।
उक्त व्यक्ति नहाते समय ढेला नदी में डूब गया जिसे तत्काल स्थानीय लोगों द्वारा सीएससी रामनगर दिखाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया उसकी मौत की खबर से परिवार में मातम छा गया।






