हल्द्वानी रामपुर रोड गोरा बड़ा बाईपास के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दंपती को जोरदार टक्कर मार दी । घटना में बाइक सवार महिला की मौत हो गई ।और पति गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त खबर के अनुसार
गोरा पड़ाव बाईपास जीतपुर नेगी के पास आज सुबह एक ट्रक ने बाइक सवार पति-पत्नी को पीछे से टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि जीतपुर नेगी निवासी पति पुरन राम अपनी पत्नी पदमा देवी को छोड़ने जा रहा था।
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर भीड़ एकत्र हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुची टीपी नगर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। वही ट्रक और बाइक को कब्जे में लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी हैं। महिला की मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया।