अल्मोड़ा आगामी विधानसभा चुनाव में मतदान हेतु पोलिंग बूथ में जाकर मतदान करने में असमर्थ (दिव्यांगजन, 80 वर्ष की उम्र से अधिक मतदाताओं) हैं उन्हें पोस्टल बैलट द्वारा मतदान की सुविधा दी गयी है।
डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा पोलिंग बूथ जाकर मतदान करने में असमर्थ मतदाताओं के 165 ड़ाक मतदान पार्टियों के साथ 06 विधानसभाओं में सुरक्षा कर्मचारियों को (कांस्टेबल- 100, होमगार्ड- 77, पीआरडी- 177) तैनात करते हुए विधासभावार ड्यूटी का व्यवस्थापन किया गया है।
सभी थानाध्यक्ष एवं तैनात सभी सुरक्षाकर्मियों को दिये गये निर्देशानुसार समय से पार्टियों के साथ रवाना होकर चुनाव आयोग के मानक के अनुसार पोस्टल बैलेट की मतदान ड्यूटी का निर्वहन करके पोस्टल बैलेट को सकुशल सम्पन्न कराने एवं ड्यूटी के दौरान उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया है।