अल्मोड़ा पुलिस द्वारा कई स्थानों पर बंद हुई सड़कों को कड़ी मेहनत कर खोला और यातायात व्यवस्था दुरुस्त की गई निरीक्षक बालम सिंह बजेली एसडीआरएफ द्वारा मय टीम रात में पहले मझखाली पर रोड को खोला गया उसके बाद रात्रि 12:00 बजे शहर फाटक तरफ जाते हुए रोड पर कई पेड़ों को काटकर जो रोड पर आए थे हटाया गया।