पीएम मोदी ने महिलाओं का धन्यवाद किया कहा कि मात्रृशक्ति का भी जीत में बहुत बड़ा योगदान रहा है और कहा वैक्सीनेशन के हमारे प्रयासों की दुनिया प्रशंसा कर रही है लेकिन इस पवित्र कार्य पर भारत की वैक्सीन पर सवाल उठाए गए। दुर्भाग्य की बात है कि जब यूक्रेन में हजारों भारतीय छात्र, भारतीय नागरिक फंसे हुए थे, तब भी देश का मनोबल तोड़ने की बातें हो रहीं थीं।
भाजपा की जीत पर बोले पीएम, मां गंगा के राज्य से लेकर पूर्वोत्तर तक आशीर्वाद मिला, पीएम मोदी बोले- हम जनता का विश्वास जीतने में सफल रहे, इन चुनावों के नतीजों ने खींचा 2024 का खाका कार्यकर्ताओं तो संबोधित करते हुए कहा कि यूपी ने देश को अनेक प्रधानमंत्री दिए हैं, लेकिन 5 साल का कार्यकाल पूरा करने वाले मुख्यमंत्री के दोबारा चुने जाने का ये पहला उदाहरण है। यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार लगातार दूसरी बार आई है।”पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि तेल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में बढ़ रही हैं। युद्ध के कारण पूरी दुनिया में महंगाई बढ़ रही है। विकासशील देशों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इन कठिनाइयों के बीच इस बार के बजट में विश्वास पैदा होता है। इशारों इशारों में 2024 फतह का भी दे दिया संकेत

