देहरादून मौसम विभाग के पूर्वानुमान की मानी जाए तो पहाड़ से लेकर मैदान तक आगामी तीन दिन शीतलहर के साथ बीतने वाले हैं लगातार तापमान के घटने से पहाड़ों में जल स्रोत बर्फ में तब्दील हो रहे हैं, जबकि उच्च हिमालई क्षेत्रों में बर्फबारी की वजह से शीत लहर जारी है। राज्य के कई इलाकों में तापमान 5 डिग्री से कम हो गया है जबकि ठंडे इलाकों में कई जगह या तापमान माइनस में पहुंच गया है केदारनाथ में माइनस 01.5 तापमान है जबकि पंतनगर में 1 डिग्री सेल्सियस तापमान है इसके अलावा देहरादून में 4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान है तो वही मुक्तेश्वर में 1.4 डिग्री सेंटीग्रेड न्यूनतम तापमान मापा गया है, इसके अलावा होली में भी माइनस 1 डिग्री टेंपरेचर तापमान मापा गया है।