इंग्लैंड दौरे पर है। इंग्लैंड सीरीज शुरू होने से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी अपना वैकेशन इंजॉय कर रहे है| इसी बीच टीम के विकेटकीपर और बल्लेबाज ऋषभ पंत कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। पंत कुछ दिनों पहले ही यूरो कप में इंग्लैंड और जर्मनी के बीच हुए मुकाबले को देखने लंदन के वेम्बले स्टेडियम गए थे। स्टेडियम में पंत हजारों लोगों के बीच बिना मास्क के प्रशंसकों के साथ तस्वीरें खींच रहे थे| पंत की या नादानी उन पर भारी पड़ गई है| इसके बाद वह कोरोना से संक्रमित हुए है। पंत को 18 जुलाई तक आइसोलेशन में रहना होगा| इसके बाद उनका फिर से कोरोना टेस्ट किया जाएगा। कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने बाद 20 जुलाई को होने वाले प्रैक्टिस मैच में वह हिस्सा ले सकेंगे।

