उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर भारत स्काउट गाइड की स्टेट चीफ कमीश्नर सुश्री सीमा जौनसारी जी के नेतृत्व में भारत स्काउट एवं गाइड के प्रतिनिधिमण्डल ने शिष्टाचार भेंट करते हुए स्टीकर (ध्वज) प्रदान किया।
मुख्यमंत्री धामी ने कहा “अनुशासन, सेवा भाव और परोपकार को बढ़ावा देने में भारत स्काउट एवं गाइड की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। मैं अधिक से अधिक छात्रों को स्काउट एवं गाइड से जोड़े जाने की अपेक्षा करता हूँ। इससे छात्रों में सेवाभाव एवं अनुशासन की भावना जागृत होगी”।