कोटाबाग यहां उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदपुर के कक्षा नौवीं के छात्र की लाश दाबका नदी के तट पर मिली सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है घटना से परिजनों के घर पर कोहराम मच गया है किसी समारोह में मदन पटवाल उम्र 15 वर्ष लापता हो गया था जिसके बाद मदन के पिता दयाल सिंह पटवार ने पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई किंतु साम को छात्र का शव बरामद हो गया मदन पांच बहिनों का इकलौता भाई था घटना से पूरा परिवार सदमे में है

