अल्मोड़ा यहां पुलिस के एस0एस0पी0 कार्यालय में तैनात आरक्षी संदीप कुमार जो तथा प्रातः 04 बजे दैनिक सूचना बनाने कार्यालय आते है, दिनांक 16.11.2021 को ड्यूटी पे आते वक्त अत्यधिक ठंड होने के कारण उन्होंने कुछ बेघर लोगो को सड़क किनारे ठंड से ठिठुरते हुए देखा, जिससे उन्होंने अपने बोनस में मिले पैसों से कंबल वितरित करने की ठानी।आरक्षी द्वारा सड़क किनारे कच्चे घरों में रह रहे असहाय और निर्धन लोगों को मिठाई और कंबल वितरित किए उनके द्वारा किए इस कार्य की सभी भूरी भूरी प्रशंसा कर रहे हैं

