हरिद्वार। बीएचएल ईएमबी के विभिन्न स्कूलों द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल पर उत्तराखंड शासन द्वारा घोषित सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना का उल्लंघन करने पर, पहाड़ी महासभा ने नाराजगी जताते हुए राज्यपाल से कार्यवाही की मांग की है।
राज्यपाल को भेजे पत्र में पहाड़ी महासभा के अध्यक्ष दिनेश जोशी द्वारा आरोप लगाया गया है कि 15 नवंबर को पूरे राज्य में इगास बग्वाल का सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद बीएचईएल, ईएमबी ने सेक्टर 1 स्थित बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल तथा सेक्टर 5 स्थित विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं उसकी जूनियर विंग में शिक्षण कार्य और अन्य गतिविधियां संचालित की हैं। इस मामले मे विभागीय कार्यवाही की मांग करते हुए, पत्र की प्रति राज्य के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, प्रमुख सचिव और जिलाधिकारी हरिद्वार को भी भेजी गयी हैं।
गौरतलब है कि बीएचईएल ईएमबी ने अपने विद्यालयों में छठ पूजा जो मूलतः बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश का त्यौहार है, पर तो सार्वजनिक अवकाश किया। लेकिन उत्तराखंड के लोकपर्व इगास बग्वाल पर शासन द्वारा राज्यभर में सार्वजनिक अवकाश की अधिसूचना जारी करने के बावजूद अपने यहाँ अवकाश नहीं किया। जिसको लेकर लोगों में रोष व्याप्त है।