उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज ‘शहीद सम्मान यात्रा’ के क्रम में खटीमा, उधम सिंह नगर में शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिजनों एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा सैनिक का जीवन जीना स्वयं में एक बड़ा संघर्ष है। वीर शहीदों और वीरांगनाओं का सम्मान करके हम खुद को सम्मानित महसूस करते हैं।
मैंने सैनिकों की वीरता और उनके परिवार का संघर्ष अपने बाल्यकाल से देखा है, हम सदैव इनके साथ खड़े रहेंगे। कार्यक्रम दौरान सीएम के साथ श्री Ganesh Joshi , Swami Yatishwaranand , प्रेम सिंह राणा एवं श्री Saurabh Bahuguna भी मौजूद रहे।

