मुख्य संवाददाता राजकुमार केसरवानी हल्द्वानी,देवभूमि उद्योग व्यापार मण्डल संस्थापक अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने प्रदेश प्रचार मंत्री शोभा कनियाल की संस्तुति पर देहरादून की महिला उद्दमी लक्ष्मी पवार को देहरादून का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया है,लक्ष्मी पवार के जिलाध्यक्ष देहरादून मनोनीत होने पर व्यापारियों मै खुशी की लहर है,प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अनिल खंडेलवाल, प्रदेश महामंत्री राजकुमार केसरवानी,जगजीत चड्ढा,मुकेश बेलवाल,आरिफ खान,विनोद गोयल,पुरन सिंह पुना, जगमोहन चिलवाल,ने बधाई दी है,लक्ष्मी पवार ने अपने मनोनयन पर संगठन का आभार जताया है, और शीघ्र कार्यकारणी के गठन का भरोसा दिया है,

