नैनीताल दिनांक 5/12/2021 को एनयूजे उत्तराखंड की प्रादेशिक त्रिमासिक बैठक काकड़ी घाट में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुरेश पाठक की अध्यक्षता एवं निवर्तमान अध्यक्ष संरक्षक फाउंडर संरक्षक वरिष्ट पत्रकार त्रिलोक चंद्र भट्ट के संरक्षण में आयोजित की गई बैठक का संचालन एनयूजे उत्तराखंड के महामंत्री अरुण कुमार मोंगा ने किया इस अवसर पर प्रादेशिक उपाध्यक्ष डा मदन मोहन पाठक , कोषाध्यक्ष वरिष्ठ पत्रकार दया जोशी , संगठन मंत्री संदीप पांडे, प्रादेशिक सदस्य हिमांशु भट,मानस पसबोला , ऋतु मोंगा के अलावा अनेक पत्रकार शामिल रहे सभी ने पत्रकार हितों के अलावा पत्रकारों से जुड़ी अनेक समस्याओं पर अपने सुझाव रखे साथ ही एनयूजे उत्तराखंड के बिस्तार पर भी गहन चर्चा हुई इस अवसर पर एनयूजे उत्तराखंड धारी की टीम ने भी उपस्थित रही जिनमें दान सिंह लोधियाल, मनोज जोशी , मोहन सिंह कार्की आदि थे

