देहरादून 7/12/2021 सांय 6:00 बजे जारी स्वास्थ्य हेल्थ बुलेटिन के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आज राज्य में 21 नए लोगों में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई। जिनमें देहरादून जिले से 6 ,हरिद्वार से 1 नैनीताल जिले से 5, उधमसिंह नगर से 2 पौडी से 2, टिहरी से 0, चंपावत से 4 पिथौरागढ़ से 0 , अल्मोड़ा 1 बागेश्वर से 0, चमोली से 0, रुद्रप्रयाग से 0, उत्तरकाशी से 0 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।