चौखुटिया पुलिस द्वारा 10 माह से फरार चल रहे अभियुक्त चन्दन सिंह कठायत* निवासी टेड़ागाँव पोस्ट गनाई थाना चौखुटिया जनपद अल्मोड़ा को *गांजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है दिनांक 20.02.2021 को थाना चौखुटिया में पंजीकृत अभियोग FIR N0-05/2021 धारा-8/20/60 एनडीपीएस अधिनियम *बनाम तारा सिंह आदि में 02 अभियुक्तों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया था। अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो जाने पर अभियुक्त चन्दन सिंह कठायत* को वांछित घोषित कर तलाश जारी थी।
लगभग 10 माह से लगातार फरार रहने के कारण* उक्त की गिरफ्तारी हेतु *वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा 2500.00 रु0 ईनाम की घोषणा की गयी थी।
मा0 न्यायालय* द्वारा चन्दन सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु *गैर जमानती वारंट* जारी किया गया, जिसके अनुपालन में *चौखुटिया पुलिस* द्वारा *लोकेशन के आधार पर सुरागरसी पतारसी, तथा सम्भावित स्थानों में दबिश देकर* दिनांक 09.12.2021 को उक्त *वांछित अभियुक्त चन्दन सिंह कठायत* को दीपक विहार खोड़ा काँलोनी *गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया।*
*थानाध्यक्ष चौखुटिया श्री दिनेश नाथ महंत* ने अभियुक्त के बयानों के आधार पर बताया कि वह पूर्व में *चौखुटिया क्षेत्रान्तर्गत* दूर-दराज के गाँवों में जाकर केबल व बिजली फिटिंग का कार्य करता था, तथा वहीं से घटना के समय गिरफ्तार किये गये अपने साथियों के साथ मिलकर *कम दामों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में चरस इकट्टा करता रहता था, जिसे वह दिल्ली जाकर चलते-फिरते लोगों को ऊँचे दामों में बेचता था।* पकड़ में आने पर *गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।*
पुलिस टीम
श्री दिनेश नाथ महंत
( थानाध्यक्ष चौखुटिया)
उ0नि0 श्री देवेन्द्र सिंह राणा
कानि0 दीपक कुमार
कानि0 मोहन बोरा, (साईबर सैल अल्मोड़ा)

