प्रदेश की राजधानी देहरादून के भानीवाला की ओर आ रही बलेनो कार थानों जौलीग्रांट सड़क मार्ग के पास जंगल के बीच में अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जबरदस्त टकरा गई इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए गाड़ी में बैठे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए पुलिस एवं प्रशासन को जानकारी मिलते ही 108 सेवा से घायलों को हिमालयन हॉस्पिटल जौली ग्रांट पहुंचाया गया है।बताया जा रहा है कि शास्त्री नगर टेक बहादुर रोड देहरादून के एक ही परिवार के सदस्य रायपुर थानों जौलीग्रांट होकर भानियावाला आ रहे थे इस घटना में विनोद भट्ट और मदन भट्ट नाम के दो युवकों की मौके पर मौत हुई जबकि नरोत्तम भट्ट, रमेश भट्ट, भगवती प्रसाद भट्ट और एक अन्य बुरी तरह से घायल हुए हैं।मृतकों की सूची विनोद भट्ट पुत्र बच्ची राम भट्ट निवासी 256 चुक्खु मोहल्ला कोतवाली नगर देहरादून, उम्र 53 वर्ष
2- मदन मोहन भट्ट पुत्र गयानंद भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 देहरादून, उम्र 80 वर्ष घायलों की सूची 1- नरोत्तम भट्ट पुत्र चेतराम भट्ट निवासी मकान नंबर 29 विवेकानंद ग्राम फेस टू जोगीवाला, उम्र 58 वर्ष
2- भगवती प्रसाद भट्ट पुत्र स्वर्गीय मनीराम भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड लेन नंबर 3 थाना डालनवाला, उम्र 47 वर्ष
3- कीर्ति राम भट्ट पुत्र दामोदर भट्ट निवासी तेग बहादुर रोड थाना डालनवाला, उम्र 77 वर्ष
4- रमेश चंद्र भट्ट पुत्र मक्खन लाल भट्ट निवासी सारथी बिहार देहरादून उम्र 67 वर्ष।

