अल्मोड़ा पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मुहिम नशा मुक्त-खेल युक्त युवा,गांव चलो प्रतिभा तलाशो,नशा छोडा शारीरिक/मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहो लगातार जारी है । इसी के तहल एक वृहद कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड हवालबाग की ग्राम सभा खडकूना,बिसरा,सनार,पहल,तलाड,पुलिसलाईन,कुज्याडी,खयधार,भनार, ,मांट,मैचोड,मटेना में क्रिकेट किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया । ग्राम सभाओं में आयोजित कार्यक्रम स्थल पर क्षेत्र के अनेकों युवा एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुये । पूर्व दर्जा मंत्री ने युवाओं/गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत,अभिनन्दन करते हुये कहा कि उनके द्वारा नशा मुक्त-खेल युक्त युवा की जो मुहिम चलायी गयी है उसमें सहयोग करने हेतु ग्रामवासियों द्वारा प्रतिभाग कर यह साबित कर दिया कि खेलों के प्रति युवाओं में जागरूकता आ रही है युवाओं को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि आज उत्तराखण्ड के पर्वतीय जनपदों के गांव -गांव में नशा रूपी दानव अपने पैर फैला रहा है । नशे के दुष्परिणामस्वरूप युवा मानसिक रूप से अस्वस्थ्य होकर कई बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं । जिसके फलस्वरूप उनका एक मात्र लक्ष्य अल्मोडा विधानसभा के युवाओं को नशे /तनाव से दूर करने तथा भटकाव के मार्ग में जाने से बचाना व उन्हें विभिन्न शारीरिक दक्षता के खेलों से जोडना है । कर्नाटक ने अपने संवाद में कहा कि खेल गतिविधियों में शामिल होना हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है व हमारे शरीर को स्वस्थ्य,मजबूत बनाता है जिससे हम मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहकर उचित निर्णय लेने में सक्षम होते हैं । किसी भी व्यक्ति की सफलता मानसिक और शारीरिक अर्जन पर निर्भर करती है । बहुत से राज्यों में युवाओं को नशे से हटाकर खेलों से जोडने की रणनीति बनायी जा रही है । ताकि युवा स्वस्थ्य रहकर प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान दे सकें । उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि उन्हें शारीरिक दक्षता के खेलों में लगातार प्रतिभाग करना चाहिये ताकि व्यायाम,खेलकूद,मनोरंजन के द्वारा वे अपने शरीर को तंदुरूस्त एवं स्वस्थ बना सकें । जिससे वे कुसंगति से बच कर अच्छे चरित्र का निर्माण कर आत्मविश्वास से सामाजिक कार्यो में बढ़़-चढ़ कर भागीदारी करने के साथ ही अपने माता-पिता के गौरव को बढा सकें ।
युवाओं ने भी कर्नाटक की इस मुहिम का स्वागत करते हुये कहा कि उन्हें भटकाव के मार्ग से बचाने एवं नशा आदि से मुक्त किये जाने हेतु उनके द्वारा जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है वे उस पर अवश्य ही अमल करेंगे तथा इस नशा छोडो खेल खेलो की मुहिम के तहत सभी युवाओं को जोडेंगे और नशे रूपी दानव से दूर रहने के लिये जागरूकता लाने का कार्य करेंगे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से ग्राम प्रधान देव सिंह भोजक, ग्राम प्रधान मनोज मेहरा,सरपंच अमर नाथ,सरपंच गिरीश आर्या व बच्ची राम,उप प्रधान मनोज मेहता, रमेश उपाध्याय, महिपाल सिंह बिष्ट, बिशनसिंह,ललित कनवाल,अनुज आर्या, जीवन सिंह मेहरा,कुन्दन बिष्ट, नारायण सिंह बिष्ट,मनीष तिवारी,गौरव अवस्थी,शुभम जोशी,भरत भूषण,रोहित शैली,हेम चन्द्र जोशी,गौरव काण्डपाल आदि सहित ग्राम सभा के सम्मानित जन और युवा उपस्थित थे ।