कोटद्वार। भाबर महाविद्यालय द्वारा गोद लिए गए गांव लोकमणिपुर में कॉलेज की उन्नत भारत अभियान समिति एवं धुम्रपान निषेध समिति द्वारा वृक्षारोपण करने के साथ ही बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित किए गए। समिति द्वारा सदस्यों द्वारा गांव में स्थिति मंदिर के परिसर में पीपल, बरगद, अशोक, जामुन, आम, नीम आदि के पौधे लगाये गये। प्राचार्य प्रो विजय कुमार अग्रवाल द्वारा आंगनबाड़ी में पढऩे वाले बच्चों को बिस्कुट के पैकेट वितरित गए तथा दो अनाथ बच्चों को एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी गई। प्राचार्य द्वारा ग्रामीणों को वृक्षारोपण का महत्व बताने के साथ ही बच्चों को पढ़ाई की ओर ध्यान देने के लिए प्रेरित किया गया। डा भोलानाथ ने ग्रामीणों को अपने बच्चों को अच्छे संस्कार देने की अपील की। धूम्रपान निषेध समिति के संयोजक डा कपिल ने ग्रामीणों को नशे से दूर रहने एवं उसके दुष्प्रभाव की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। इस अवसर पर डा विनय देवलाल, डा उषा सिंह, डा गीता रावत शाह, पवन, अजय रावत, जितेन्द्र, रोहन आदि मौजूद रहे।