पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूँ की पहल *”मिशन अतिथि”* के अन्तर्गत *डॉ0 मंजूनाथ टीसी एसएसपी अल्मोड़ा* द्वारा जनपद में आने वाले पर्यटकों से मधुर व्यवहार तथा पर्यटन स्थलों की जानकारी देने व हर संभव सहायता देने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में *थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविन्दर सिंह* द्वारा दिनांक 28.12.2021 को नोएडा उ0प्र0 से जागेश्वर धाम घूमने आये तीन पर्यटकों के वाहन का रात्रि 11 बजे पेट्रोल खत्म होने पर लमगड़ा *थाने की पेट्रौलिंग टीम आरक्षी राजेन्द्र वर्मा, गोविन्द सामन्त, देवेन्द्र पाण्डेय* द्वारा क्षेत्र में बारिश एवं बर्फबारी* होने के कारण उक्त तीनों अतिथियों को थाना लमगड़ा लाये थानाध्यक्ष लमगड़ा द्वारा उनकी समस्या सुनकर उन्हें *रात्रि में भोजन कराकर, गरम कपड़े व रात्रि में रहने की व्यवस्था कर सुबह नाश्ता कराकर उनके गन्तव्य* को भेजा गया। तीनों पर्यटकों ने लमगड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।