हल्द्वानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देव भूमि उत्तराखंड में हल्द्वानी पंहुचकर अपना उद्बोधन कुमाऊनी में प्रारंभ कर गोलू देवता और जागेश्वर बागेश्वर सोमेश्वर रामेश्वर जैसे पवित्र स्थलों को नमन किया वहीं अनेक योजनाओं का शुभारंभ किया विशेषकर हल्द्वानी शहर को 2 हजार करोड़ की सौगात दी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम आये है तो हल्द्वानी के लिए सौगात भी लाये है। पीएम मोदी ने कहा कि शहर में सड़के, इंफ्रास्ट्रक्चर, पेयजल, स्ट्रीट लाइट , सीवरेज और हल्द्वानी के नए रूप के लिए 2000 करोड़ की सौगात मिलेगी प्रधानमंत्री की रैली में ग्राउंड खचाखच भरा था और दूर दूर तक घरों के छतों तक तिल रखने को जगह नहीं थी प्रधानमंत्री ने कहा उत्तराखंड 2025 तक भारत का सबसे विकसित राज्य बन जाऐगा। पीएम ने युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर पूरा भरोसा जताया।

