अल्मोड़ा वर्तमान में विधान सभा उपाध्यक्ष और अल्मोड़ा बारामंडल के विधायक रघुनाथ सिंह चौहान ने आचार संहिता लगने से ठीक पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर फिर से चुनाव लड़ने की ताल ठोक दी और उन्होंने कहा मैं शत प्रतिशत सीट निकालूंगा और पार्टी मुझे टिकट अवश्य देगी साथ ही उन्होंने अपनी उपलब्धियों भी गिनाई
उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि उन्होंने 5 सालों में जनता की सेवा की है। कहा कि चुनाव लड़ने के लिए उनकी दावेदारी है। मजबूत दावा भी है। कहा कि पार्टी उनको निश्चित तौर पर चुनाव मैदान में उतारेगी। बताया कि बीते चुनाव में उन्होंने 5500 से अधिक वोट से जीत दर्ज की। उस वक़्त बहुत देर से क्षेत्र में गए।इस बार उन्होंने बहुत काम किया है। बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा हर क्षेत्र में पूरे विधान सभा में उन्होंने काम किया है। लोग काम को लेकर और विकास को लेकर उनको वोट देंगे। उन्होंने कहा कि मेरे अलावा अभी जिताऊ उम्मीदवार कौन हो सकता है। डिप्टी स्पीकर के इस बयान के बाद उन दावेदारों को झटका लगा है जो विधायक बनने को इस बार दावेदारी कर रहे हैैं सूत्रों की मानें तो अल्मोड़ा बारामंडल विधानसभा सीट पर बीजेपी के प्रत्याशी के रूप में चौहान को टिकट मिलना तय माना जा रहा है।

